अंकित और विक्रय मूल्य के बीच के अंतर को बट्टा (डिस्काउंट) कहा जाता है।
बट्टा यानि डिस्काउंट एक प्रकार की विशेष छूट होती है, जो किसी भी वस्तु के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच के अंतर को दर्शाती है।
विक्रेता अक्सर अपने वस्तु की बिक्री को बढ़ाने के लिए अलग-अलग छूट का ऑफर देते हैं। इसलिए वह वस्तु के अंकित मूल्य में एक विशेष छूट का आकर्षक डिस्काउंट देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। वह वस्तु के अंकित मूल्य से कम मूल्य पर वस्तु की बिक्री करते हैं। यह वस्तु का विक्रय मूल्य कहा जाता है। इस तरह अंकित मूल्य और वस्तु के विक्रय मूल्य के बीच के अंतर को बट्टा (Discount) कहा जाता है।
बट्टा निकालने का सूत्र
बट्टा (Discount) = अंकित मूल्य – विक्रय मूल्य
माना किसी वस्तु का अंकित मूल्य 100 रुपये है तो यदि विक्रेता उसमें 20% छूट दे रहा है तो 100 रुपये का 20% 20 रुपये होगा।
100 – 20 = 80
वस्तु का विक्रय मूल्य 80 रुपये होगा।
बट्टा = अंकित मूल्य – विक्रय मूल्य
बट्टा = 100 – 80 = 20
Other questions
17-18 वीं शताब्दी में फ्रांस का दशमांश क्या था?
एलिशा ने येरुशलम जाने का विचार क्यों त्याग दिया? (सच्चा तीर्थयात्री)