धनेन बलवाल्लोके धनाद् भवति पण्डित:।
पश्यैनं मूषकं पापं स्वजाति समतां गतम्।।
अर्थ : धन कारण ही मनुष्य बलवान बनता है और धन के कारण ही मनुष्य बुद्धिमान बनता है। इस चूहे को देखो जो अपने बल के कारण ही अपनी जाति समूह में सब के बराबर और सबसे बड़ा हो गया है। श्लोक का भाव यह है कि धन मनुष्य को इस समाज में ऐसी शक्ति प्रदान कर देता है, जिससे वह अपनी इच्छा अनुसार कोई भी कार्य कर सकता है। धनी व्यक्ति यदि मूर्ख भी हो तो भी समाज में उसे लोग बुद्धिमान ही समझते हैं। यही धन की महिमा है।
Related questions
‘डिजीभारतम्’ पाठ का सारांश हिंदी में लिखिए।