भारत सरकार की कमाई का स्रोत
हर वर्ष फरवरी के महीने में भारत सरकार का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया जाता है। सरकार द्वारा हर वर्ष पेश किया जाने वाला वार्षिक बजट भारत सरकार के खर्चों का वित्तीय विवरण होता है। भारत सरकार देश के विकास तथा अन्य कार्यों पर कितना खर्च करती है तथा भारत सरकार को कितनी आय हुई यह सब बजट से पता चलता है। ऐसी स्थिति में यह जानने की उत्सुकता होती है कि भारत सरकार की आय कैसे होती है उसकी आय के प्रमुख स्रोत क्या हैं, आइए जानते हैं।
मान लेते हैं कि ₹1 को मानक मानकर भारत सरकार की आय का आकलन करते हैं।
माना कि भारत की वार्षिक आय ₹1 है तो भारत की कुल ₹1 रुपए की आय में अलग-अलग स्रोतों से उसकी आय होती है, जिसमें उधार और अन्य देनदारियां, गुड्स एवं सर्विस (GST), कारपोरेट टैक्स, आयकर (Income Tax), एक्साइज ड्यूटी (Excise duty), कस्टम ड्यूटी (Custom duty), गैर कर राजस्व (Non-tax revenue), गैर ऋण पूंजी (Non-debt revenue) यह सभी स्रोतों से भारत को कुल आय ₹1 प्राप्त होती है।
भारत सरकार को अलग-अलग स्रोतों से होने वाली आय की हिस्सेदारी इस प्रकार है…
उधार और अन्य देनदारियों से प्राप्त आय : 35 पैसे
गुड एवं सर्विस टैक्स (GST) से आय : 16 पैसे
व्यापार कर टैक्स से प्राप्त आय : 15 पैसे
आयकर (Income tax) : 15 पैसे
एक्साइज ड्यूटी (Union excise duty) : 7 पैसे
कस्टम (Custom) : 5 पैसे
गैर-कर राजस्व (Non-tax revenue) : 5 पैसे
वहीं गैर-ऋण पूंजी (Non-debt capital receipt) : 2 पैसे
कुल पैसे = 100 पैसे (₹1)
इस तरह भारत सरकार की कुल 1 रुपये की कमाई ऊपर दिए गए स्रोतों से होती है।
Other questions
भारत में करेंसी नोट की छपाई और सिक्कों की ढलाई कहाँ होती है?