ऐसी कौन सी भाषा है, जो उल्टी-सीधी एक समान लिखी, पढ़ी और बोली जाती है।

हाँ पर यह प्रश्न पूछा गया है कि ऐसी कौन सी भाषा है, जो बोलने में या लिखने अथवा पढ़ने में उल्टी-सीधी एक समान रूप से बोली जाती है अथवा लिखी जाती है अथवा पढ़ी जाती है। यानी उस भाषा को अगर बोलेंगे तो उल्टी-सीधी दोनों तरफ से एक समान बोली जाएगी, लिखेंगे तो उसे उल्टा सीधा एक तरह से लिख सकते हैं।

जैसे कनक शब्द का उदाहरण लेते हैं।

कनक ये शब्द एक समान लिखा जाएगा, पढ़ा जाएगा अथवा बोला जाएगा, उसी तरह एक ऐसी भाषा भी है, जिसे बोलें अथवा लिखें अथवा पढ़े। उल्टी-सीधी एक जैसी बोली, लिखी या पढ़ी जाएगी। तो हम आपको बता दें कि वह एक भारतीय भाषा है और उस भाषा का नाम है

मलयालम

मलयालम एक ऐसी भाषा है जिसे बोले अथवा लिखें अथवा पढ़े, यह उल्टी-सीधी एक ही जैसी लिखी, पढ़ी जाएगी। चलिए मलयालम को को उल्टा करते हैं, यानि इसके आखिरी अक्षर को पहले लाते हैं, सारे अक्षर एकदम घुमा देते हैं। तो मलयालम ऐसे लिखी जाएगी

मलयालम — मलयालम

आप बोलेंगे ये तो दोनो शब्द एक ही हैं। यही तो कमाल है। हमने शब्द को एकदम उलट दिया था,लेकिन उलटने पर भी वह वैसा ही रहा जैसा सीधा शब्द था।

अब ‘मलयालम’ को अंग्रेजी में लिखते हैं।

MALAYALAM इस शब्द को पूरा घुमा देते हैं, यानि उल्टा कर देते हैं। तो MALAYALAM शब्द को उल्टा कर देने पर भी वह बदलेगा नही।

MALAYALAM — MALAYALAM तो जान गए न आप कि वो भाषा मलयालम है जो उल्टी-सीधी एक समान लिखी जाती है।

मलयालम भाषा के बारे में कुछ और तथ्य

  • मलयालम भाषा दक्षिण भारत के राज्य केरल की प्रमुख भाषा है।
  • यह दक्षिण भारतीय भाषा है।
  • मलयालम भाषा द्रविड़ भाषा परिवार की भाषा है।
  • यह केरल राज्य की राजभाषा है।
  • केरल के अलावा यह तमिलनाडु तथा कर्नाटक के कई क्षेत्रों तथा लक्ष्यदीप में भी बोली जाती है।
  • मलयालम भाषा की लिपि द्रविड़ लिपि है जो कि ब्राह्मी लिपि से उत्पन्न हुई है।
  • मलयालम भाषा अन्य भारतीय भाषाओं की तरह संस्कृत से ही विकसित हुई है और इस पर संस्कृत भाषा का काफी प्रभाव रहा है।
  • मलयालम भाषा बोलने वालों की कुल संख्या पूरे विश्व में लगभग 4 करोड़ है, जिसमें अकेले 3:30 करोड़ के लगभग भारत में ही रहते हैं, जिनमें अधिकतर संख्या केरल के निवासियों की है।
  • उसकेअलावा मलयालम भाषा संयुक्त खाड़ी देशों तथा कई अन्य देशों में मलयाली लोगों द्वारा बोली जाती है, जो कि मूल रूप से मलयाली हैं और विदेशों में बस गए हैं।

Others questions

चाँद पर सबसे पहला आदमी कौन गया​?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions