मुहावरों को वाक्य में प्रयोग और उनका अर्थ इस प्रकार होगा :
मुहावरा : नाक-भौंह सिकोड़ना
अर्थ : किसी बात पर अप्रसन्नता प्रकट करना। कोई मनपसंद का कार्य न होने पर खुश न होना, मनपंसद खाना न मिलने पर अप्रसन्न होना।
वाक्य प्रयोग-1 : राजू ने घर आकर जैसे ही यह देखा कि करेले की सब्जी बनी है तो करेले की सब्जी देखकर वह नाक-भौंह सिकोड़ना लगा।
वाक्य प्रयोग-1 : जैसे ही कचरे की गाड़ी गली में घुसी, सभी लोग नाक-भौंह सिकोड़ने लगे।
वाक्य प्रयोग-3 : सड़क किनारे बैठी उस भिखारिन को देखकर आस-पास से गुजरने वाले राहगीर नाक-भौंह सिकोड़ने लगते थे।
मुहावरा : घड़ों पानी पड़ना
अर्थ : कोई गलत कार्य करते हुए पकड़े जाने पर बेइज्जती होना। गलत कार्य करते हुए पकड़े जाना। गलती का पकड़ा जाना और शर्मिदा होना।
वाक्य प्रयोग-1 : जैसे ही मालकिन ने नौकरानी को चोरी-चोरी रसोई में से घी चुरा कर ले जाते हुए देखा तो नौकरानी पर घड़ों पानी पड़ गया।
वाक्य प्रयोग-2 : परीक्षा भवन में जब राजू के पास से नकल की पर्ची मिली तो उस पर घड़ों पानी पड़ गया।
वाक्य प्रयोग-3 : वर्मा को रिश्वत लेते हुए जब भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने पकड़ा तो वर्मा जी की शक्ल देखकर ऐसा लगता था कि जैसे उन पर घड़ों पानी पड़ गया हो।
Other questions
मुहावरों का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग कीजिए 1. आँचल में छिपा लेना 2. आँसुओं का समुद्र उमड़ना