‘खदेड़ देना’ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
मुहावरा : खदेड़ देना
अर्थ : डरा धमकाकर भगा देना
वाक्य प्रयोग-1 : भारतीय सेना नें युद्ध में पाकिस्तानी सेना को कारगिल से खदेड़ दिया ।
वाक्य प्रयोग-2 : मोहन की माँ को जैसे ही घर में चोर के घुसे होने का पता उन्होंने शोर मचा दिया। शोर को सुनकर आसपास से सभी लोग आ गए उन्होंने चोरों को खदेड़ दिया।
वाक्य प्रयोग-3 : गाँववालों ने डाकुओं को ऐसा खदेड़ा कि उन्होंने फिर कभी गाँव का रूख नही किया।
मुहावरे की परिभाषा
मुहावरे वे वाक्यांश होते हैं, जो किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं। अक्सर बातचीत की प्रक्रिया में मुहावरों का प्रयोग करके अपनी बात तो कहने को वजनदार बनाया जा सकता है। किसी एक बड़ी बात को छोटे से मुहावरे के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है। मुहावरे में प्रयुक्त किए जाने वाले शब्द अपने वास्तविक अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ व्यक्त करते हैं।
Other questions
‘मर्म को छूना’ इस मुहावरे का अर्थ पहचानकर लिखिए। (क) हँसी उडाना (ख) हृदय को छूना (ग) दुखित होना